गढ़वा
सीएम हेमंत सोरेन ने आज गढवा विधानसभा में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के समर्थन में जनसभा की। जनसभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार हमेशा कहती रही है कि उसने आदिवासी हित में कई काम किये। लेकिन इन्हीं आदिवासियों के आवास के लिए पीएम आवास का पैसा उन्होंने रोक लिया। कहा कि हमने इसके लिए कई बार कोशिश की लेकिन पैसा नहीं दिया गया। तब हमने अपने बल पर आबुआ आवास योजना की शुरुआत की और लाखों वंचित लोगों को इस योजना के तहत आवास दिया गया। वो भी तीन कमरे का पक्का घऱ।
हेमंत ने आग कहा कि इसी तरह जल सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, मानकी मुंडा पाहन, सभी का मानदेय हमने दोगुना कर दिया। कहा कि आदिवासी हित की बात करने वाली बीजेपी और इसके नेता यहां आकर झूठा आश्वासन और झूठा राशन की बात करते हैं। उन्होंने हिमंता बिस्वा सरमा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये य़हां आकर आदिवासी हित की बात करते हैं। लेकिन इनके ही राज्य में यहां के लाखों आदिवासी हैं, उनको आज तक आदिवासी का दर्जा नहीं दिया गया। ये क्या आदिवासी की हित की बात करेंगे। यहां की जनता इनको पहचान चुकी है।
हेमंत ने कहा कि जब भी हम सरना धर्म कोड की मांग करते हैं, हमें परेशान किया जाता है। हम विधानसभा से इसे पारित कराकर भेजते हैं और ये इसे लौटा देते हैं। कहा कि हमारी कोई मांग नहीं मानी जाती है। उन्होंने गढ़वा का विकास का जिक्र करते हुए कहा कि गढ़वा में इतना विकास हुआ है जितना आजादी के बाद से कभी नहीं हुआ था। कहा कि पहले यहां दो चार घंटे बिजली मिलती थी। लेकिन अब यहां 20 से 22 घंटे तक बिजली मिलती है। कहा कि पहले बिल आता था बिजली नहीं आती थी। अब बिजली आयेगी लेकिन बिल नहीं आयेगा। कहा कि हमने 2 लाख रुपये तक का बिजली बिल बकाया माफ कर दिया है। 200 यूनिट बिजली पूरे राज्य के लोगों के लिए माफ कर दिया है।
हेमंत ने कहा कि पहले 400-500 किलोमीटर ग्रामीण सड़क निर्माण की योजना बनती थी। हमारी सरकार ने 15000 किलोमीटर ग्रामीण सड़क बनाने का निर्णय लिया है और इस पर काम भी हो रहा है।
उन्होंने कहा कि अभी चुनाव का मौसम है तो बहुत सारे नेता और हेलीकॉप्टर यहां देखने को मिलेंगे। कहा कि रंग-बिरंगे नेता आपको यहां दिखेंगे। लेकिन चुनाव के बाद ये दिखाई नहीं देंगे। ये सब गायब हो जायेंगे। आगे उन्होंने कहा कि आपके बगल में ही बूढ़ा पहाड़ा है। कोई मंत्री या मुख्यमंत्री इस पहाड़ पर नहीं जाता था। लेकिन हमने यहां जाकर आदिवासी और पिछड़े लोगो को अपने पैरों पर खड़ा किया। नक्सलवाद का खात्मा किया और वहां खुशहाली लाई। कहा कि गढ़वा के विकास के लिए यहां के मंत्री और विधायक हमसे रात-दिन कहते रहे हैं। गढ़वा के विकास के लिए इनकी चिंता औऱ बेचैन आज सभी के सामने है। इसका नतीजा भी दिखाई दे रहा है। अंत में उन्होंने कहा कि यहां 13 नवंबर को चुनाव है। इसमें इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार मिथिलेश ठाकुर को जिताने का आह्वान किया।